उत्तरकाशी : राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के वनकर्मियों द्वारा प्रभागीय कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया तथा उसके बाद अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत 1998 में वनों की आग बुझाते समय अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वनकर्मी चैन सिंह के चित्र पर सभी वनकर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वनकर्मी चैन सिंह की 1998 में किसाला बीट में आग बुझाते समय मौत हो गई थी। वन शहीद चैन सिंह की पत्नी योजना देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सहायक वन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री स्वरूप चन्द रमोला ने वन शहीदों के बलिदान पर उपस्थित वनकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने कहा कि वन शहीद दिवस उन वन कर्मियों के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है जो वनों व वन्यजीवों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं।