Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jul 2023 12:36 pm IST


हो जाएं सावधान : अगर घर में मिले डेंगू मच्छर के लार्वा तो लगेगा भारी जुर्माना


मौसम बदलने के साथ ही डेंगू का खतरा भी शहर में मंडराने लगता है. इसी के मद्देनजर नगर निगम ने समय पर डेंगू की रोकथाम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए एक 20 सदस्यीय विशेष दल का गठन किया जा रहा है जो जो शहर के प्रत्येक वार्ड में डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य करेगा. साथ ही शहर में फाॅगिंग और लार्वानाशक दवा का छिड़काव करने में 100 छोटे मोटर पम्प व 2 बड़ी गाड़ियां लगी हैं. साथ ही जिन लोगों के घर और प्रतिष्ठानों पर लापरवाही से डेंगू के मच्छर पनपे मिलते हैं, तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम के सुपरवाइजर और स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें. जिन लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में उनकी लापरवाही से डेंगू के मच्छरों के पनपने की आशंका है, उन पर आर्थिक दंड 200 रुपए घरों से और 500 रुपए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लिया जाएगा. लापरवाही का दोहराव होने पर घरों से 500 रुपए और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा.