लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को त्योहारों के सीजन में नगर निकायों में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। स्थानीय निकाय निदेशालय में उन्होंने नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। छठ पूजा के लिए घाटों की सफाई के भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री एके शर्मा ने नगर निकायों में अधिकारियों को बाग बगीचों का सौंदर्यीकरण करने एवं लाइटिंग की भी उचित व्यव्स्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक महत्व एवं पर्यटन महत्व के स्थलों को सजाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाया जाए और उनका प्रमाण पत्र भी साझा किया जाए। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि दीपावली के मौके पर सभी घरों की सफाई करती हैं तो ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने निकायों में रंगोली बनवाने और गौशालाओं में विशेष इंतजाम भी करने को कहा।
दिवाली पर सभी कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश
दीपावली के बाद वाराणसी में मनाई जाने वाली देव दीपावली में
भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए तैयारियां भी अभी से शुरू के
निर्देश जारी किए गए हैं। इस मौके पर मंत्री ने सफाईकर्मियों को दीपावली के
उपलक्ष्य में उपहार वितरित किए और यह सुनिश्चित करने के निर्देष दिए कि कोई भी
कर्मचारी दीपावली पर वेतन से वंचित नहीं रहना चाहिए।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, सहारनपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, मथुरा, रायबरेली और
इटावा समेत अन्य ज़िलों के प्रतिनिधियों से बात की। उन्होंने सभी नगर निकायों की
स्थिति का जायजा लिया। उनकी अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर विकास राज्य
मंत्री राकेश राठौर ‘गुरू’, निदेशक स्थानीय
निकाय नेहा शर्मा, उपनिदेशक स्थानीय
निकाय रश्मि सिंह, अपर निदेशक
स्थानीय निकाय डॉ. असलम अंसारी, उपनिदेशक, स्वच्छ भारत मिशन
सुनील यादव के साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।