Read in App


• Sat, 31 Aug 2024 12:11 pm IST


पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ हाथ आया आरोपी , तबीयत खराब होने की बात कहकर रुकवाई थी गाड़ी


लक्सर: पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली ले जाने के दौरान आरोपी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली में पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से भाग निकला. दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है.

खानपुर थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव निवासी युवक दिल्ली में पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहा है. दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, दिल्ली पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम आरोपी को लेकर दिल्ली वापस लौट रही थी. बताया जा रहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में आरोपी ने खुद की तबीयत खराब बताते हुए उल्टी होने की बात कही.जिस पर पुलिस ने गाड़ी सड़क किनारे रोकर आरोपी को वोमिटिंग करने के लिए गाड़ी से नीचे उतारा. इसी बीच आरोपी पुलिसकर्मी को धक्का देकर मौके से भाग निकला तथा जंगल के रास्ते लापता हो गया. जिस पर पुलिस टीम के हाथ पांव में फूल गए. दिल्ली पुलिस टीम वापस लौटी तथा स्थानीय पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया गया. दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली पुलिस आरोपी की तलाश में क्षेत्र में डेरा डाले हुए है.