Facebook, WhatsApp और Instagram जैसे पॉपुलर ऐप्स की पैरेंट कंपनी Meta (जो पहले फेसबुक हुआ करती थी) की कमाई पहली बार कम हुई है. बुधवार को आया तिमाही रिजल्ट पहला मौका है, जब कंपनी का रेवेन्यू कम हुआ है. मंदी के डर और बढ़ते कंपटीशन की वजह से कंपनी की डिजिटल ऐड्स सेल्स प्रभावित हुई है.
रिजल्ट आने के बाद कंपनी के शेयर 4.6 परसेंट गिर गए. मेटा के कयास के मुताबिक तीसरी तिमाही में उनका रेवेन्यू 26 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.कंपनी की मानें तो उनका रेवेन्यू इस तिमाही 1 परसेंट गिरकर 28.8 अरब डॉलर पहुंच गया है. टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंदियों के मार्केट में आने से कंपनी की कमाई पर असर पड़ने लगा है.
कितना कम हुआ रेवेन्यू
पिछली तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 29.1 अरब डॉलर था. दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हैंडल करने वाली मेटा ने यूजर्स ग्रोथ को लेकर भी मिले-जुले रिजल्ट रिपोर्ट किए हैं. कंपनी के फ्लैगशिप ऐप Facebook पर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.93 अरब रही है, जो एनालिस्ट के अनुमान के आसपास है. ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ की बात करें तो इस तिमाही एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 परसेंट बढ़ी है. वहीं डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.97 अरब पहुंच गई है. दूसरी ग्लोबल कंपनियों की तरह ही Meta को भी कमाई से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.