30 जून वो दिन है जब अभिनेत्री और एंकर मंदिरा बेदी ने पिछले साल
अपने पति-निर्देशक-निर्माता राज कौशल को दिल का दौरा पड़ने से खो दिया था। उनकी
पहली पुण्यतिथि पर मंदिरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने लिखा,"आपके बिना 365 दिन" मंदिरा ने एक हैंड रिटेन नोट की तस्वीर शेयर की थी। मंदिरा ने पोस्ट को कैप्शन दिया,“मिस यू राजी”
मंदिरा और राज की शादी 14 फरवरी 1999 को हुई थी। इस साल फरवरी के दिन
मंदिरा ने राज के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "आज #ValentinesDay पर हमारी
23वीं शादी की सालगिरह है।"