सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिला नेपाली प्रतिनिधिमंडल
पड़ोसी देश नेपाल, भारत के साथ सीमा संबंधी मुद्दे को हल करने के लिए एक द्विपक्षीय तंत्र स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. 2 अप्रैल शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर आए. वहीं, नेपाल की संसदीय समिति के विधायक और समन्वयक उत्तराखंड पहुंचे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों और आपसी हित की परियोजनाओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि नेपाल की वित्त विभाग और वन विभाग समेत कई समितियां यहां पर आई हुई हैं. इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किये हैं. सीएम धामी ने कहा कि नेपाल के अधिकारियों को लगता है कि नया भारत बन रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एक ऐसा भारत बन रहा है, जिसका मान विश्व में बढ़ रहा है. धामी ने कहा कि नेपाल हमारा पड़ोसी देश है. नेपाल के साथ हमारे रोटी-बेटी और भाईचारे का रिश्ता है. ऐसे में नेपाल की इस पहल से दोनों देशों के साथ रिश्ते अच्छे होंगे.