स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और दूसरा सेशन जारी है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन पर ऑलआउट हो गई है। स्कॉट बोलैंड एक रन पर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (163 रन) और स्टीव
स्मिथ (121 रन) ने शतकीय
पारियां खेलीं। इसके अलावा डेविड वार्नर ने 43 और एलेक्स कैरी ने 42 रन रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया की ओर
से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट, मोहम्मद शमी-शार्दुल
ठाकुर ने दो-दो विकेट और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।