Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 2:05 pm IST


कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कुम्भ मेले में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर किया सरकार पर प्रहार


महानगर कांग्रेस अध्यक्ष  लाल चंद शर्मा नें एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार कर कहा कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से कुंभ मेले के दौरान कराई जाने वाली कोरोना टेस्टिंग के लिए एक प्राइवेट एजेंसी ने इतनी बड़ी जांच में कम से कम एक लाख फर्जी रिपोर्ट जारी की थीं. हरिद्वार जिला प्रशासन ने हाल ही में उन आरोपों की जांच का आदेश दिया है, जिनमें कहा गया है हरिद्वार में कुंभ उत्सव के दौरान कोरोना टेस्टिंग करने के लिए काम करने वाली प्राइवेट लैब्स की तरफ से नकली रिपोर्ट जारी की गई थीं. उन्होनें कहा यह राज्य सरकार की संवेदनहीनता का प्रमाण है कि हरिद्वार में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ उत्सव का आयोजन किया गया था और इस अवधि में 9 एजेंसियों और 22 प्राइवेट लैब्स की तरफ से लगभग चार लाख कोरोना टेस्ट किए गए थे. मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता वाली एक समिति की तरफ से की गई जांच में प्राइवेट एजेंसी की रिपोर्ट में कई अनियमितताएं पाई गईं. जांच में पाया गया है कि इसमें 50 से ज्यादा लोगों को रजिस्टर्ड करने के लिए एक ही फोन नंबर का इस्तेमाल किया गया था और एक एंटीजन टेस्ट किट से 700 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई थी
पते और नाम फर्जी थे. हैं? उन्होंने कहा कि फोन नंबर भी फर्जी थे और कानपुर, मुंबई, अहमदाबाद और 18 अन्य स्थानों के लोगों ने एक ही फोन नंबर शेयर किए. उन्होनें कहा एजेंसी को एक टेस्ट के लिए 350 रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया था, जिसका मतलब है कि घोटाला करोड़ों में चला है.