Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 11:00 am IST

खेल

गावस्कर का BCCI से सवाल - 'खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग की इतनी चोट क्यों लग रही हैं' ?


टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम जोस बटलर की टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। भारत इस सप्ताह की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में सात विकेट से हार गया था, लेकिन खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम ने जीत हासिल की। भारत ने साउथेम्प्टन में पहले गेम में मेजबान टीम को 50 रनों से हरा दिया। कोविड 19 की वजह से रोहित को पांचवें टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब वे वापसी कर चुके हैं। अब सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को ये पता लगाना चाहिए कि आखिर इतनी हैमस्ट्रिंग की समस्या क्यों सामने आ रही है। कहा की "भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक बात पर गौर करना चाहिए कि खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग की इतनी चोट क्यों लग रही हैं। गेंद को रोकने की कोशिश करते समय आपको टखने में चोट लग सकती है, या घुटने में चोट लग सकती है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग की चोट से क्यों जूझ रहे हैं? यह ऐसी चीज है जिस पर बोर्ड को गौर करना है।"