Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jul 2023 10:42 am IST


भारी बारिश से लक्सर में फिर जलभराव, सालों से बंद नाला खुलवाया गया


 मूसलाधार बारिश से लक्सर बाजार में एक बार फिर पानी घुस गया है. जलभराव से दुकानदारों में दहशत फैल गई है. शुगर मिल की ओर से बंद किए गए नाले को विधायक की मदद से खुलवाया गया.लक्सर के बाजार में घुसा पानी: सोलानी नदी का तटबंध टूटने के बाद लक्सर में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. लक्सर व आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए थे. जिसके चलते लक्सर बाजार में भी 4 फीट पानी मौजूद रहा. अभी पानी निकले कुछ समय ही हुआ था कि मूसलाधार बारिश से एक बार फिर बाजार में पानी घुस आया. जलभराव के कारण दुकानदारों का काफी बड़ा नुकसान हुआ है.शुगर मिल प्रबंधन ने खुलवाया बंद नाला: सोशल मीडिया के माध्यम से शुगर मिल ओवर ब्रिज के पास शुगर मिल की ओर से बंद किए गए नाले पर सबको इकट्ठा क्यों होने के लिए बोला गया. देखते ही देखते सभी दुकानदार व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ बंद पड़े नाले पर पहुंचे और लक्सर विधायक और मिल प्रबंधक को मौके पर बुलाया गया. विधायक के और व्यापार मंडल के अनुरोध पर शुगर मिल प्रबंधक ने अपनी सहमति जताते हुए जेसीबी द्वारा नाला खुलवाने का कार्य शुरू किया.नगर पालिका परिषद की लापरवाही से लोग नाराज: वहीं इस बाबत मौके पर पहुंचे विधायक ने कहा कि एसपी सिंह शुगर मिल प्रबंधक के सहयोग से बाजार की निकासी के लिए नाला खुलवाया जा रहा है. इसमें जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद की होती है. जो समय रहते हुए मानसून से पहले पानी निकासी के लिए नाले नालियों की सफाई का कार्य होना था वो सही प्रकार से नहीं हो पाया और आज बाजार में इतना बड़ा संकट आया है. जिसके कारण बाजार वालों का काफी नुकसान भी हुआ है.