Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Oct 2022 10:00 am IST

नेशनल

केरल : दो बसों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, नौ लोगों ने मूंद ली आंखे, मची चीख-पुकार


आज की सुबह केरल के लोगों के लिए कहर बनकर टूटी। सुबह-सुबह दो बसों के बीच भीषण टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए। 

पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में दो तेज रफ्तार बस आमने-सामने टकरा गईं। बताया जा रहा है कि, बस एर्नाकुलम के मुलंथुरुथी में बेसलियस स्कूल के छात्रों को लेकर आ रही थी, पलक्कड जिले के वडक्कनचेरी में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई, नियंत्रण खोने के बाद पर्यटक बस पास के दलदल में जा गिरी। 

इसके बाद चीख-पुकार मच गयी। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 28 अन्य को मामूली चोट आई है। पर्यटक बस में 41 छात्र, पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे। केएसआरटीसी बस में 49 यात्री सवार थे। मृतकों में केएसआरटीसी बस के तीन और पर्यटक बस के पांच यात्री शामिल हैं। छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हुई है। 
पुलिस ने बताया कि, हताहतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गयी है।