Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 9:30 am IST


दून निवासी पति समेत चार के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा


एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला भवानीगंज निवासी भावना मेहता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी पिछले साल 26 नवंबर को पटेल नगर देहरादून निवासी गौरव कुमार से हुई। आरोप है कि शादी में जेवरात, सामान, कपड़े व अन्य सामान दिया गया।

शादी के बाद से पति गौरव, सास ज्‍योति, देवर रोहित, ननद निधि मेहता दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल पक्ष के लोग शादी में कार, वाशिंग मशीन व दस लाख रुपये नहीं देने का ताना देते थे। इसी साल अपै्रल में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। छह अगस्त 2021 को पति देहरादून लेकर गया। इसके बाद वह पति के साथ इंदौर चली गई। लेकिन फिर पति का व्यवहार उसके प्रति बदल गया।