भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने पहले घंटे में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। मैथ्यू कुह्नमैन ने भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (21) को पवेलियन भेजा। इसके बाद नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा (1) और रविंद्र जडेजा (4) को आउट किया। मैथ्यू ने श्रेयस अय्यर को आउट करके भारत को 5वां झटका दिया। तीसरे टेस्ट के पहले दिन शुरुआती ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद कोहली और भरत ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच 20 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।