देहरादून: प्रिकाशन डोज लगवाने के लिए अगर आपके पास फोन या मैसेज आ रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ऐसा न हो कि साइबर ठग प्रिकाशन डोज रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपके खाते को ही खाली कर दें। पुलिस कंट्रोल रूम में इस तरह से ठगी की कोशिश के तीन मामले आए हैं। जिसमें दो देहरादून और एक हल्द्वानी से है। हालांकि, तीनों व्यक्ति अपनी समझदारी के कारण साइबर ठगों के चंगुल में फंसने से बच गए। अब पुलिस की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों पर आमजन को साइबर ठगी से बचाने को एडवाइजरी जारी की गई है। साइबर थाना के सीओ अंकुश मिश्रा का कहना है कि कोविड वैक्सीनेशन व प्रिकाशन डोज लगवाने के लिए फोन करने जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। अगर कोई व्यक्ति फोन करके या मैसेज भेजकर लिंक क्लिक करने को कहे तो सचेत हो जाएं। किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी न दें।