नरेंद्रनगर (टिहरी)। यहां हिंडोलाखाल में तीन दिन पहले हुए हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। नेपाली मजदूर की हत्या करने के बाद से फरार चल रहे श्रमिक का पता लगाने के लिए पुलिस अभी तक ऋषिकेश लेबर मंडी में कई श्रमिकों से पूछताछ करने के साथ ही नागनाथ पोखरी तक पहुंच चुकी है। लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया है। 16 मार्च की रात को हुई घटना के बाद अभी तक मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। जिससे पुलिस के लिए यह केस हल करना मुश्किल बना हुआ है।हिंडोलाखाल में कार पार्किंग का काम कर रहा ठेकेदार जगत 16 मार्च को ऋषिकेश लेबर मंडी से दो नेपाली मजदूर लेकर आया था। मजदूरों को वहां एक कमरा दिया गया था। 17 मार्च को सुबह सड़क किनारे खून से लथपथ एक शव मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि बीती रात को दोनों मजदूरों के बीच झगड़ा हो रहा था। नेपाली मजदूर ही साथी की हत्या कर फरार हो गया। उसके बाद से पुलिस फरार मजदूर की तलाश में जुटी है। लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि नेपाली श्रमिक की तलाश जारी है। ऋषिकेश लेबर मंडी में करीब 100 मजदूरों से पूछताछ की गई है, दर्जनों सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं। लेकिन वहां नाइट विजन कैमरा नहीं होने से भी दिक्कतें आ रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पता चला है कि इससे पहले दोनों चमोली जिले के नागनाथ पोखरी में काम कर रहे थे। पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया है। टीम वहां से कुछ मजदूरों को लेकर नरेंद्रनगर पहुंच रही है। उम्मीद है कि उनमें से कोई मृतक की शिनाख्त कर सकता है। मृतक का पता चलने के बाद फरार चल रहे मजदूर के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।