Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 10:56 am IST

खेल

IND vs NED: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का शानदार मौका, 'महा रिकॉर्ड' तोड़ने से इतने रन दूर


पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेले के बाद फैंस एक बार विराट कोहली के बल्ले की गूंज नीजरलैंड्स के खिलाफ सुनना चाहेगे। सुपर-12 में टीम इंडिया आज अपना दूसरा मैच इस एसोसिएट टीम के खिलाफ सिडनी में खेलेगी। इस मैच में विराट कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप का किंग बनने का शानदार मौका है। अगर आज नीदरलैंड्स के खिलाफ कोहली 73 रन बनाते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है।महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन 25 पारियों में बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने 20 पारियों में ही 927 रन बना लिए हैं। अगर आज विराट कोहली 73 रन बनाते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।