Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 12:48 pm IST


हल्द्वानी पहुचें मंत्री डॉ. धन सिंह रावत , अधिकारियों के साथ की बैठक


प्रदेश में सहकारिता के तहत लोगों को जोड़ने की कवायद लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत  ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला सहकारी बैंकों के साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को जल्द लॉन्च किए जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अब तक जीरो प्रतिशत ब्याज पर राज्य के 7.50 लाख किसानों को कोऑपरेटिव बैंक ऋण दे चुका है. इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब तक सहकारिता विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजना में एक मोटरसाइकिल दी जाती थी. इसको बढ़ाकर अब 10 मोटरसाइकिल कर दी गई हैं. अब कोई भी अपना व्यवसाय बढ़ा सकता है.