Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Oct 2022 10:30 am IST

मनोरंजन

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाबी सिंगर अफसाना खान शक के घेरे में, NIA ने की पूछताछ


पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को इसी साल मई में गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार आरोपियों की पकड़ने में लगी हुई है। यहीं नहीं इस मर्डर केस में एनआईए भी जांच कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है, कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से उनकी करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर अफसाना खान से इस मामले में पूछताछ की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एंजेसी ने अफसान खान को समन भेजा।  जहां अफसान से सिद्धू मूसेवाला केस में करीब 5 घंटों तक पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए को शक है कि कहीं न कहीं जिस लड़की (अफसाना खान) को सिद्धू अपनी मुंहबोली बहन मानते थे, उसका कनेक्शन सिद्धू के मर्डर केस है। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि हो सकता है कि अफसाना खान का लिंक अप बंबीहा गैंग से भी हो।