Read in App


• Mon, 4 Mar 2024 5:00 pm IST


महाशिवरात्रि से पहले 'मोदी-योगी कांवड़' लेकर अमरोहा से हरिद्वार पहुंचे दो युवक


हरिद्वार : देश में फिर से मोदी नेतृत्व की सरकार की कामना लेकर अमरोहा के दो युवक हरिद्वार पहुंचे। दोनों यहां महाशिवरात्रि को लेकर जल भरने के लिए यहां पहुंचे थे। इस दौरान युवकों ने 51 लीटर गंगाजल भरा और कलश लेकर वापस अमरोहा के लिए रवाना हुए।जानकारी के अनुसार, अमरोहा निवासी 17 वर्ष के विपुल और 21 वर्ष के रवि सुबह हरिद्वार के हरकी पैड़ी पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मोदी-योगी कांवड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उनकी कांवड़ पर एक तरफ पीएम मोदी और दूसरी तरफ सीएम योगी की बड़ी-बड़ी फोटो ली थी।साथ ही बीच में भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीर भी लगी थी। उनका कहना था कि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में दोबारा से सरकार बनने की कामना की है। वह यह जल अपने क्षेत्र के शिवालय में चढ़ाएंगे।