Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 9:18 am IST


बलुआ सिसैया में एक झोपड़ी जलकर राख, दुधारु गाय मरी और घरेलू सामान जला


उधमसिंह नगर-बलुआ सिसैया में दोपहर एक बजे झोपड़ी में लगी आग से रमई प्रसाद की एक दुधारू गाय सहित लगभग एक लाख रुपये का घरेलू सामान जल गया। अज्ञात कारणों से लगी आग पर ग्रामीणों ने बमुश्किल काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जल गया था। ग्राम प्रधान संत लाल ने शासन-प्रशासन से स्थलीय निरीक्षण एवं पीड़ित को उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना में अपना सब कुछ गवां चुके रमई प्रसाद सब कुछ नष्ट हो चुका है। पीड़ित रमई ने बताया कि घर के सभी लोग मजदूरी करने गए थे।