वन विभाग में वन दरोगा के बाद अब फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती में भी रोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बेरोजगारों ने फॉरेस्टगार्ड भर्ती में 894 पदों के मुकाबले सामान्य पुरुषों के लिए महज 71 पद शेष रहने पर आपत्ति दर्ज की है। वन विभाग में फॉरेस्टगार्ड के 894 पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। लेकिन विभाग ने इसके लिए जो रोस्टर जारी किया है, वो विवादों के घेरे में आ गया है। बेरोजगारों के मुताबिक 894 पदों के मुकाबले सामान्य वर्ग के खाते में 473 पद आए हैं।
लेकिन इसमें पुरुष वर्ग के लिए महज 59 सीटें ही आ रही हैं। इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक भी सीट नहीं दी गई है। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि पूर्व में पटवारी और लेखपाल की भर्ती का रोस्टर भी इसी तरह गलत बनाया गया था। कंडवाल ने विभाग और आयोग अपनी गलती को दूर करते हुए नया रोस्टर जारी करे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि रोस्टर का निर्धारण विभाग के स्तर पर होता है, इसमें आयोग की कोई भूमिका नहीं है।