फिल्म इडंस्ट्री एक दिग्गज कलाकारों में शुमार जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। पिछले दिनों रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ में विलेन का किरदार निभाकर जॉन हर तरफ छाए हुए हैं। जॉन को इंडस्ट्री में काम करते हुए 2 दशक का ज्यादा का समय हो चुका है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को न सिर्फ कई शानदार फिल्में दीं, बल्कि अन्य कई वजहों से भी वे खूब सुर्ख़ियों में रहे हैं।आज हम आपको जॉन अब्राहम से जुड़ा एक किस्सा सुनाएंगे जो उनकी डेब्यू फिल्म से जुड़ा हैं। आपको बता दें कि जॉन ने साल 2003 में ‘जिस्म’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।
इस फिल्म में जॉन के अपोजिट बिपाशा बसु लीड रोल में थीं और एक्टर्स पर बेहद बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे। भट्ट कैंप के बैनर तले बनी इस फिल्म को एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। मालूम हो कि उस समय में आज की तरह इंटीमेट कॉओर्डिनेटर नहीं होते थे। ऐसे में एक्टर और एक्ट्रेस अपने कम्फर्ट के हिसाब से ही इंटीमेट सीन शूट किया करते थे। साल 2003 में जब फिल्म 'जिस्म 'की शूटिंग हो रही थी तब पूजा भट्ट कलाकारों के कम्फर्ट का विशेष ख्याल रखती थीं। खासकर बिपाशा बसु के कंफर्ट का। वह अक्सर इस बात पर जोर देती थीं कि बिपाशा जब कम्फर्टेबल हों, तभी इंटीमेट सीन की शूटिंग हो। इन्हीं सीन्स की शूटिंग के दौरान जब एक बार पूजा ने बिपाशा से पूछा कि वह सीन के लिए तैयार हैं या नहीं, तो जॉन ने झट से उनसे ऐसा सवाल कर लिया कि कि वह सुनकर हैरान रह गयीं। दरअसल, पूजा भट्ट ने बिपाशा से पूछा- ‘क्या तुम इसे करने में सहज हो?’ तभी जॉन ने पूजा से पूछा- ‘और मेरे कम्फर्ट का क्या?’ जॉन अब्राहम का यह सवाल सुनकर पूजा चौंक गई। पूजा भट्ट को लगता था कि इंटीमेट सीन शूट करने में सिर्फ महिलाएं ही असहज हो सकती हैं,लेकिन, जॉन के सवाल ने उनकी गलतफहमी दूर कर दी।