Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Mar 2023 9:00 pm IST


उत्तराखंड में अति सूक्ष्म उद्यम योजना नहीं चढ़ पाई परवान, मात्र 16% लोगों ने उठाया लाभ!


वैश्विक महामारी कोरोना का देश-दुनिया के हर वर्ग और हर तबके पर असर देखने को मिला. कोरोना काल में प्रवासी देशभर में दूसरे राज्यों को छोड़ अपने घर लौटते दिखे. ऐसे में कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड में हुए रिवर्स पलायन को देखते हुए सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना बनाई. इसी के तहत उत्तराखंड में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई. जिससे बड़ी संख्या में लोग जुड़े और स्वरोजगार अपनाया. वहीं इसी के साथ शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म उद्यम योजना के प्रति लोगों का रुझान ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है. स्थिति यह है कि मात्र 16 फीसदी लोगों ने ही इस योजना का लाभ उठाया है.कोविड काल के दौरान न सिर्फ अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे लोग बेरोजगार हो गए थे, बल्कि प्रदेश में रहकर छोटा-मोटा व्यापार कर रहे लोगों पर भी कोविड काल का बड़ा असर देखने को मिला था. कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी अपने घर लौटे. लिहाजा इन सभी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ही राज्य सरकार ने पहल की थी. इन लोगों को प्रदेश में ही रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की थी. इसी के तहत सरकार ने अक्टूबर 2021 में अति सूक्ष्म उद्यम योजना की शुरुआत की थी, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई.