Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Jul 2023 4:20 pm IST

खेल

यूरोप के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अब नही नजर आएगा युवेंटस , जानिए कारण


इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस को यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ (यूईएफए, UEFA) ने आगामी सीजन में होने वाले कॉन्फ्रेंस लीग से बाहर कर दिया है। इस तरह युवेंटस की टीम 2023-24 सीजन में किसी भी यूरोप के किसी बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी। वह सिर्फ इटली की लीग सीरी-ए और अन्य घरेलू टूर्नामेंट में नजर आएगी। युवेंटस के अलावा इंग्लैंड के क्लब चेल्सी पर भी कार्रवाई हुई है। उसके ऊपर करीब 90 करोड़ रुपये (10 मिलियन यूरो) का जुर्माना लगाया गया है।इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस को यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ (यूईएफए, UEFA) ने आगामी सीजन में होने वाले कॉन्फ्रेंस लीग से बाहर कर दिया है। इस तरह युवेंटस की टीम 2023-24 सीजन में किसी भी यूरोप के किसी बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी। वह सिर्फ इटली की लीग सीरी-ए और अन्य घरेलू टूर्नामेंट में नजर आएगी। युवेंटस के अलावा इंग्लैंड के क्लब चेल्सी पर भी कार्रवाई हुई है। उसके युवेंटस को सिर्फ कॉन्फ्रेंस लीग से बाहर ही नहीं किया गया गया है बल्कि उसके ऊपर 20 मिलियन यूरो (करीब 181 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यूईएफए ने अपने बयान में कहा गया, "युवेंटस ने यूईएफए के नियामक ढांचे का उल्लंघन किया है। युवेंटस को 2023/24 यूईएफए पुरुष क्लब प्रतियोगिता से बाहर करने का निर्णय लिया गया है।" यूरोपीय फुटबॉल की शासी निकाय ने कहा कि 10 मिलियन यूरो का अतिरिक्त जुर्माना केवल तभी लागू किया जाएगा जब 2023, 2024 और 2025 वित्तीय वर्ष उनकी लेखांकन आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं।
ऊपर करीब 90 करोड़ रुपये (10 मिलियन यूरो) का जुर्माना लगाया गया है।