Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Oct 2021 8:50 am IST


देहरादून में आमजन को भा रहा स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेला


दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों के लिए स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेला शुरू हो गया है। इसमें विभिन्न उत्पाद के 53 स्टाल लगाए गए हैं, जिन्हें आमजन खासा पसंद कर रहे हैं।

नगर निगम में आयोजित स्वदेशी स्वरोजगार मेले का शुक्रवार को उद्घाटन महापौर सुनील उनियाल गामा ने रिबन काटकर किया। इस दौरान उन्होंने सभी स्टाल का अवलोकन करते हुए स्वयं सहायता समूहों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, जिन्होंने अब खुद का रोजगार शुरू करते हुए विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन शुरू किया है। हालांकि, उन्हें उचित बाजार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई है।