ढाई साल बाद रानीखेत अस्पताल को मिला अस्थायी फिजिशियन
अल्मोड़ा- राजकीय अस्पताल में ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार अस्थायी तौर पर फिजिशियन की नियुक्ति हो गई है। अल्मोड़ा के फिजिशियन को हफ्ते में दो दिन के लिए यहां संबद्ध किया गया है। फिजिशियन ने शुक्रवार से सेवा देना शुरू कर दिया।