चंपावत-मां पूर्णागिरि धाम में प्रथम नवरात्र पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी मां के दर्शन को पहुंचे। कोरोना के कारण हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या उम्मीद से कम रही, लेकिन कोरोना के डर पर आस्था भारी नजर आई। नवरात्र के पहले दिन धाम क्षेत्र एक बार फिर जय माता दी के उद्घोष से गुंजायमान रहा। उत्तर भारत समेत के देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए दस हजार से ज्यादा भक्तों ने मां के दरबार में मत्था टेककर सुख- समृद्धि की कामनाएं की। सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट बनी रही। मेला प्रशासन और मंदिर के लोग कोरोना से बचाव और व्यवस्थाओं को लेकर खासे सक्रिय रहे।