अल्मोड़ा। डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि जिले की सड़कों से अतिक्रमण हटेगा। डीएम ने कहा कि आपदाकाल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर चेतावनी बोर्ड लगेंगे। बैठक में डीएम ने कहा कि सड़कों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीरता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। कहा ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड पर भी गंभीरता से लगाम लगाई जानी चाहिए। वहां पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज, सीएमओ आरसी पंत, एआरटीओ रानीखेत निर्मला आर्या आदि मौजूद रहे।