Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Feb 2023 9:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने कहा, नहीं पता क्या मार गिराया गुब्बारा या एलियन...!


अमेरिका में चीनी जासूसी गुब्बारे जैसे संदिग्ध ऑब्जेक्ट अभी भी नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद से अब तक अमेरिकी एयर स्पेस में ऐसे चार ऑब्जेक्ट को देखा जा चुका है। 

गौरतलब है कि, इससे पहले भी अमेरिकी वायु सेना ने इस तरह के गुब्बारे को मार द्वारा मार गिराया गया। वहीं अब यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वायु सेना जनरल ग्लेन वानहर्क ने चौंकाने वाला दावा किया है। 

दरअसल, ग्लेन वानहर्क ने कहा कि वो इस संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं कि अमेरिकी सेना ने जो वस्तु मार गिराई है वो एलियंस नहीं हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि, खुफिया विशेषज्ञ उसका अध्ययन किस प्रकार करते हैं। मैं इस बारे में खुफिया विभाग और वैज्ञानिक समुदाय पता लगाएगा।