बागेश्वर : 29 जून से बंद कपकोट की असों-बसकूना सड़क 17वें दिन भी नहीं खुल सकी। सौंग-खलीधार मोटर मार्ग पर भी यातायात बाधित रहा। मानसून काल में सड़कों को हो रहे नुकसान से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिले में मानसूनी बारिश का जोर है। बृहस्पतिवार की रात को गरुड़ विकास खंड में 32 मिमी बारिश हुई। हालांकि बागेश्वर और कपकोट में मौसम सामान्य बना रहा। जिला मुख्यालय में शुक्रवार के दिन लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इधर अतिवृष्टि के बाद बंद असों-बसकूना सड़क को खोलने के लिए कार्य चल रहा है। हालांकि अधिक नुकसान होने के कारण सड़क को खोलने में समय लग रहा है। सड़क के बंद होने से लोगों को पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। वहीं सौंग-खलीधार सड़क पर भी यातायात सुचारु नहीं होने से दूरस्थ गांव के लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।