बॉलीवुड के नवोदित निर्देशक आसमान भारद्वाज की पहली फिल्म ‘कुत्ते’ के सामने ‘लकड़बग्घा’ अब आ डटा है। ऐसे में अब ये लगने लगा है कि कहीं 'कुत्ते' के सामने मुसीबत न खड़ी हो जाये। जी हां, नए साल के दूसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ये दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी है। हाल ही में फिल्म ‘कुत्ते’ के ट्रेलर रिलीज के साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया था।वहीं अब कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शानदार प्रीमियर के बाद फिल्म ‘लकड़बग्घा’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।
ये फिल्म भी उसी दिन रिलीज होगी जब 'कुत्ते' रैली होगी। फिल्म ‘लकड़बग्घा’ के लीड एक्टर अंशुमान झा का कहना है कि यह एक सार्वभौमिक फिल्म है जिसमें कोलकाता की पृष्ठभूमि में एक ऐसी एक्शन में डूबी कहानी कहने की कोशिश की गई जो शायद भारतीय सिनेमा में इससे पहले कभी नहीं देखी गई। वहीं फिल्म ‘लकड़बग्घा’ की कहानी एक साधारण लड़के के बारे में है जो अवैध पशु व्यापार उद्योग के खिलाफ जंग छेड़े हुए है।