Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 May 2022 11:58 am IST

नेशनल

दिल्ली में CNG की कीमतें 75 रुपये के पार, जानिए डीटेल्स...


बुनियादी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के बीच इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शनिवार को उन शहरों में CNG की दरों में वृद्धि की है, जहां IGL मुख्य खुदरा विक्रेता है। हालांकि घरेलू रसोई में पाइप से गैस की दर, जिसे पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) कहा जाता है, 45.86 रुपये प्रति एससीएम पर अपरिवर्तित है।

15 मई को IGL द्वारा CNG की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद एक हफ्ते में यह दूसरी बढ़ोतरी है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ शहरों में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आज की 2 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में एक किलो CNG 75.61 रुपये पर बिक रही है। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में CNG की कीमत 73.61 रुपये थी।

उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमत अब 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में एक किलोग्राम CNG की कीमत 87.40 रुपये है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में CNG की कीमतें 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 82.84 रुपये पर पहुंच गईं।

हरियाणा के गुरुग्राम में CNG की कीमत अब 83.94 रुपये है, जबकि करनाल और कैथल में एक किलोग्राम CNG की कीमत 84.27 रुपये है। रेवाड़ी में CNG 86.07 रुपये प्रति किलो बिक रही है जो राज्य में सबसे ज्यादा है। राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में एक किलोग्राम CNG 85.88 रुपये में खरीदी जा सकती है।