चंपावत-देवीधुरा के बुनियादी विकास करने समेत सूत्री मांगों के लिए चार मार्च से शुरू आंदोलन आश्वासन के बाद बुधवार को समाप्त हो गया। पाटी के एसडीएम की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहे लोहाघाट के एसडीएम आरसी गौतम ने आमरण अनशन कर रहे राजकीय डिग्री कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश महरा और ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।