Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 31 Mar 2022 8:00 pm IST


शुगर मिल ने 40.50 करोड़ रुपये का किया भुगतान, किसानों ने जताई खुशी


शुगर मिल ने गन्ना किसानों को चालू पेराई सत्र में 15 मार्च तक का भुगतान कर दिया है. मिल प्रबंधन ने 40.50 करोड़ रूपये के चेक समितियों को जारी कर दिए हैं. वहीं, समय पर भुगतान होने से गन्ना किसानों ने अपनी खुशी जाहिर की है. रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने चालू सत्र में किसानों को भुगतान के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. शुगर मिल की ओर से चालू पेराई सत्र में सातवीं बार किसानों को भुगतान किया गया है. लक्सर शुगर मिल चालू पेराई सत्र में किसानों को 28 फरवरी तक का भुगतान कर चुकी है. ऐसे में अब मिल प्रबंधन ने किसानों को 1 से 15 मार्च तक का भुगतान किया है. लक्सर शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि 1 से 15 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 40.50 करोड़ रूपये का भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया है. वहीं, शुगर मिल की ओर से किए गए भुगतान को लेकर किसानों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.