Read in App


• Wed, 6 Mar 2024 2:28 pm IST


नौकरी का झांसा देकर युवक को ठगा, मुकदमा दर्ज


जिले में युवक को नौकरी का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है. ठगी करने के आरोपी निजी कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में धारा 420 आईपीसी का मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस इस मामले में नकल विरोधी कानून के तहत भी कार्रवाई कर रही है.

नौकरी का झांसा देकर ठगी: बागेश्वर में ग्राम और पोस्ट उडेरा के वादी ने कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसके साथ कोतवाली बागेश्वर स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर के संचालक निवासी ओखलसों बागेश्वर द्वारा फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती कराने का झांसा दिया गया. बहला फुसलाकर उससे छह लाख रुपयों की मांग की गयी. जिस पर वादी ने उसके झांसे में आकर छह लाख रुपये दे दिये थे.