उत्तराखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित की तरफ से दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में कहा कि पुलिस उनको गिरफ्तार करने जा रही है। जबकि उन्होंने आईओ को जांच में सम्पूर्ण सहयोग किया। आरोपित मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरद पंत और मलिका पंत की गिरफ्तारी पर जो रोक लगा रखी थी। उस आदेश को आगे नहीं बढ़ाया है। हालांकि इस मामले पर 20 अगस्त तक सरकार से जवाब मांगा है।