उत्तरकाशी : खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ड्रीम योजना को जिला खेल विभाग पलीता लगाने में जुटा है. बच्चों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के चेक भी गलत नाम व गलत राशि के भेजे जा रहे हैं. जिसको सही करने के लिए अभिभावकों को 100 किलोमीटर की दूरी तय कर यमुनाघाटी से उत्तरकाशी मनेरा के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. विभाग की लापरवाही से अभिभावक खफा हैं.उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने को लेकर स्कूल स्तर के खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि 4500 रुपए की मुख्यमंत्री उदयमान छात्रवृत्ति योजना शुरू की. स्कूली छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन भी किया. लेकिन खेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से कई बच्चों के नाम के गलत चेक, गलत राशि के भेज दिए गए. यमुनाघाटी से पहले उत्तरकाशी और वहां से पैदल मनेरा स्टेडियम के चक्कर काटने को अभिभावक मजबूर हैं. उक्त मामले की शिकायत परिजनों ने जिलाधिकारी से भी की है. उसके बाबजूद भी खेल अधिकारी के कार्य प्रणाली पर असर नहीं पड़ा. अभिभावक दीपक का कहना है कि उनकी बालिका को अच्छे प्रदर्शन पर 4500 रुपए का चेक मिला था. उसमें राशि गलत लिखी गई है.इस कारण बैंक ने चेक लेने से मना कर दिया.