Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Mar 2023 6:07 pm IST


श्रीनगर के लिए खतरे की घंटी, टूटने की कगार पर सुरक्षा दीवार


श्रीनगर: एक बार फिर से श्रीनगर के लिए खतरे की घंटी बज रही है. दरअसल इन दिनों हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास स्टेडियम को फिर से बनाने के लिए लाखों टन मलबा स्टेडियम में गिराया जा रहा है. लेकिन इस मलबे को बरसात से बचाने और अलकनंदा नदी के तेज बहाव से बचाने के लिए पूर्व में बनाई गई सुरक्षा दीवार टूटने की कगार पर पहुंच गई है. ऐसे में श्रीनगर में खतरा मंडरा रहा है.यह दीवार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है. स्टेडियम को बनाने के लिए रेलवे द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की विभिन्न साइटों से यहां मलबा एकत्र किया जा रहा है. जिसका बरसात में कटाव होने का खतरा लगातार बना हुआ है. बता दें कि इससे पूर्व भी श्रीनगर जल विद्युत परियोजना ने इसी जगह पर लाखों टन मलबा डंप किया था. ये मलबा 2013 की आई आपदा में लोगों के घरों में घुस गया था. इस मलबे के कारण स्थानीय लोगों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. लोगों का घरों में रखा सामान भी बर्बाद हो गया था. वहीं, मलबे के कारण लोगों की जान हलक में आ गई थी.