भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें कि भारत की समुद्र में ताकत डबल होने वाली है । जी हां भारतीय नौसेना 10 सितंबर को देश का पहला मिसाइल ट्रैकिंग शिप INS धुव्र लॉन्च करने वाला है । खास बात यह है कि 10 सितंबर को लांच होने वाली यह मिसाइल हवा में ही दुश्मन की मिसाइल को पहचान सकती है । जानकारी के अनुसार इस मिसाइल को NSA अजीत डोभाल विशाखापट्टनम में लॉन्च करेंगे।