Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 11:48 am IST


मसूरी: मसूरी में आठ कोरोना संक्रमित पाये गये


मसूरी- पहाड़ों की रानी में भी देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का प्रभाव होने लगा है। आज शुक्रवार को एक ही दिन में मसूरी के विभिन्न स्थानों के आठ लोग टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमित पाये गये। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। हालांकि आज से पूर्व एक दो ही केस आते थे लेकिन पहली बार आज आठ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। कोविड अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि टेस्ट के दौरान मसूरी के विभिन्न स्थानों के आठ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। उन्होंने यह भी बताया कि सभी स्थानीय नागरिक है जिन्हें होम कोरोंटिन करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि मसूरी में कोविड टेस्ट प्रक्रिया में तेजी आई है तथा लोग जागरूक होकर कोरोना वैक्सिन लगा रहे है व प्रतिदिन 250 से अधिक लोग वैक्सिन लगा रहे हैं।