Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 May 2023 11:00 am IST


मॉनसून सीजन से पहले स्वास्थ्य विभाग Alert, डेंगू की रोकथाम को लेकर तैयारियां तेज


प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं. इस कारण स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाएं चरमरा जाती है. यही वजह है कि हर साल मॉनसून सीजन से पहले स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम को लेकर तमाम तैयारियां करता है. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री रावत ने अधिकारियों को मॉनसून सीजन में डेंगू की रोकथाम की तैयारियां अभी से ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.मंत्री धन सिंह ने प्रदेश भर में बृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है. इस अभियान में रेखीय विभागों को भी शामिल किया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने संचालित तमाम योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं, बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है. जिसके चलते अभी से ही डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है.