Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 5:03 pm IST


पतले लिप्स पर स्मज हो जाती है लिपस्टिक ? बेसिक टिप्स को करें अप्लाई


पतले लिप्स पर लिपस्टिक लगाना किसी चैलेंज से कम नहीं है। खासतौर पर आप जब डार्क शेड लगाते हैं, तो पतले लिप्स पर लिपस्टिक स्मज होने का खतरा रहता है। ऐसे में अगर ध्यान न दिया जाए, तो आपको बहुत ही अजीब महसूस होता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी लिपस्टिक न फैले, तो आपको कुछ बेसिक हैक्स को जरूर याद रखना चाहिए। आइए, जानते हैं कुछ हैक्स-

-लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों की शेप को चेक करें। इसके हिसाब से आपको लिपस्टिक लगानी है। एक बार जब आप अपने लिप्स शेप को चेक कर लें, तो अपने होंठों को लिप कंडीशनर या लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे लिपस्टिक काफी देर तक स्टिक रहेगी। 

-एक लिप पेंसिल का का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे आप अपने लिप्स की शेप के हिसाब से लाइन ड्रा कर सकते हैं। 

-सबसे पहले आपको धीरे से लिप के टॉप पर एक लाइन खींचनी है और कोनों तक इस लाइन को ड्रा करते हुए ले जाएं।

-आपको लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा लिपबाम लगाना है, जिससे कि आपके लिप्स हाइड्रेट रहेंं। इससे लिपस्टिक फैलने का खतरा कम हो जाता है। 

-ऊपरी होंठ के साथ काम करने के बाद, निचले होंठ से शुरू करें। याद रखें आपको लिप्स लाइनर के अंदर ही लिपस्टिक फिल करनी है।