Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Aug 2022 4:38 pm IST


बाल कलाकारों ने ईदगाह नाटक से मुंशी प्रेम चंद की रचना को जीवंत किया


शारदा संघ और युगमंच की पहल पर आयोजित बाल नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षित कलाकारों ने रविवार को ‘ईदगाह’ नाटक का मंचन कर मुंशी प्रेम चंद्र की रचना को जीवंत किया। उपस्थित लोगों ने कलाकारों का तालियों से उत्साहवर्धन किया।

शैले हॉल में हुए नाटक में बाल कलाकारों ने तत्कालीन परिवेश, वेशभूषा के अनुरूप किरदार को जीवंत किया। बाल कलाकारों में हामिद की भूमिका काव्या जोशी, अमीना दादी-अनन्या शर्मा, नूरे-विदिशा जोशी, महमूद-काव्यांश कुमार, कासिम और असलम की भूमिका में संस्कार पांडे रहे। मोहसिन की अम्मी की भूमिका में संस्कृति पांडे ने यादगार अभिनय किया। अंगिका पंत ने दुकानदार, रिद्धि भैंसोड़ा- मिठाई वाली, लावण्या शाह- नूरी, अनुश्री- गांव वाली, प्रत्यूष अधिकारी- रामू, आयाश नील- महेश, मानसिका बिष्ट- गांव वाली, वरदान अधिकारी- मोहसिन, आरोही सिंह- चौकीदार की भूमिका में रहे।