डीएम डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन भवन वेयर हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए एक हफ्ते के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डीएम ने पुलिस सुरक्षा गार्ड के लिए बनाए गए कक्ष, शौचालय के कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। डीएम ने ईवीएम मशीनों रखने के लिए बनाए गए लोहे के रैकों आदि का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन भवन के पीछे सेफ्टी दीवार बनाने, भवन के भीतर के कार्य एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।