Read in App


• Sat, 14 Oct 2023 3:35 pm IST


उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहेरा मौका यूकेएसएसएससी ने 229 पदों के लिए निकाली भर्ती


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी-यूकेएसएसएससी UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में स्नातक स्तर के कुल 229 रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए 23 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होंगे। यूकेट्रिपलएससी के सचिव एसएस रावत की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 23 नवम्बर तक भरे जाएंगे।इसकी संभावित परीक्षा दिसंबर में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में समाज कल्याण, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड।उत्तराखंड सूचना आयोग, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और पंचायती राज विभाग के रिक्त पद शामिल हैं। आयोग ने भर्ती का विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर लिया गया है।