हरिद्वार में लोग डुबकी लगाकर अपने पापों का निवारण करते हैं। इसी मोक्षनगरी में देह का काला धंधा भी चल रहा था। हरिद्वार पुलिस ने यहां एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में पुलिस ने बिजनौर के सभासद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गए है।
सभासद समेत चार लोग होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जैसे-जैसे महाकुंभ के आयोजन की तिथि नजदीक आ रही है, हरिद्वार में देह के सौदागर भी जुटने लगे हैं।