नैनीताल-सुशीला तिवारी अस्पताल में आईसीयू पैक हो गए हैं। आईसीयू में एक भी बेड नहीं है। एसटीएच में शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव नौ मरीजों की मौत हो गई। जिले में शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव 317 नए केस आए हैं जबकि 4536 की रिपोर्ट का इंतजार है।
एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एसटीएच में हल्द्वानी निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति को 20 अप्रैल, 47 वर्षीय व्यक्ति को 19 अप्रैल, पिथौरागढ़ निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति को 22 अप्रैल, बाजपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को 21 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। पीलीभीत निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को 21 अप्रैल, रुद्रपुर निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति को 20 अप्रैल, रामनगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को 23 अप्रैल, 55 वर्षीय व्यक्ति को 13 अप्रैल, हल्द्वानी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा को 21 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। सभी की शुक्रवार को मौत हो गई। उन्होंने कहा कि एसटीएच में कोविड पॉजिटिव 343 मरीज भर्ती हैं और 90 की हालत गंभीर हैं जबकि आइसोलेशन में आठ को रखा गया है। दूसरी ओर बेस अस्पताल के सीएमएस कार्यालय के दो कर्मी कोविड पॉजिटिव आए हैं।