आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा आपदा से पेयजल लाइनें ध्वस्त हो गई हैं, जिससे उन्हें पीने का शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा। कहा लंबे समय बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी। बावजूद इसके प्रभावितों को राहत पहुंचाने के दावे हो रहे हैं। सोमवार को मवानी दवानी की प्रधान मुन्नी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा 800 से अधिक की आबादी वाले गांव मवानी दवानी के विभिन्न तोकों में आपदा से पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे प्रभावितों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा। नल सूख गए हैं। ग्रामीण गधेरों व नदियों के दूषित पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। सूचना के सात दिन बाद भी इन पेयजल लाइनों को ठीक करने के प्रयास नहीं हो रहे, जो प्रभावितों की अनदेखी है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।