शास्त्र कहते हैं कि हरियाली अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करके पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है. हरियाली अमावस्या की सूर्यास्त के बाद कुछ खास उपाय करके
1. हरियाली अमावस्या पर सूर्यास्त के बाद पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं. पांच तरह की मिठाइयों को अलग-अलग पांच पीपल के पत्तों पर रखें और ॐ सर्वेभ्यो पितृदेवेभ्यो नमः मंत्र का जाप करें.
2. सवा मीटर सफेद कपड़े में 250 ग्राम साबुत चावल, एक सूखा नारियल और 11 रुपये बांधकर 21 बार घुमाएं. इसके बाद इसे घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें. इससे आपके घर में हमेशा पितरों की कृपा बनी रहेगी.
3. हरियाली अमावस्या पर खीर बनाएं और उसे रोटी पर रखकर गाय को जरूर खिलाएं. आप किसी कुत्ते को सरसों के तेल की रोटी भी खिला सकते हैं. इससे आपको पितरों का आशीर्वाद मिलेगा.